नमस्ते बच्चों , आज हम आपको बताने जा रहे हैं avtal lens kya hai और यह किस काम आता है ?
यह एक ऐसा सवाल है जो एग्जाम में 5 नंबर के लिए पूछा जाता है , तो आपको इसका जवाब तो याद होना ही चाहिए।
तो बिना देर किये चलिए शुरू करते हैं आज का लेख।
अवतल लेंस , जिसे Concave Lens के नाम से भी कहा जाता है, यह लेंस प्रकार की अद्भुत विस्फोटक लेंस होती है, जिसकी अंदर की सतह दरारदार होती है।
यह एक विस्फोटक लेंस होने के कारण प्रकाश को बाहर की ओर बिखर देती है, और यह एक नकारात्मक फोकस दिखाती है।
अवतल लेंस बिच से पतला होता है और किनारों की तरफ से मोटा होता है।
अगर आप अवतल लेंस से अक्षरों को पढ़ने की कोशिश करोगे तो बच्चों आपको अक्षर छोटे आकर में दिखाई देंगे।
अवतल लेंस का फार्मूला
अवतल लेंस के द्वारा बनाई गई छवि का प्रकार और स्थान आप लेंस सूत्र का उपयोग करके निकाल सकते हैं, जो कि इस प्रकार है :
1/f = 1/v+1/u
- यहाँ पर f – फोकल डिस्टेंस (फोकस दुरी) है।
- यहाँ पर v – वास्तविक विक्षिप्ति है जो बताता है कि वस्तु की चित्रित छवि कितनी दुरी पर स्थित है।
- यहाँ पर u -यह ऑब्जेक्ट डिस्टेंस के बारे में बताता है कि वस्तु कितनी दूर है दर्पण से, जब वस्तु को दर्पण से देखा जाता है।
चलिए अब मैग्निफिकेशन निकालने का भी फार्मूला देखते हैं जो इस प्रकार से है :
Magnification M=h/h′=u/v
- यहाँ पर M – मैग्नीफिकेशन है
- यहाँ पर h – हाइट है इमेज की।
- यहाँ पर h′ – हाइट है ऑब्जेक्ट की।
क्यों अवतल लेंस को अपसारी लेंस भी कहते हैं ?
अवतल लेंस को अपसारी लेंस के नाम से भी जाना जाता है , अगर एग्जाम में आपको गुमा फिरा कर प्र्शन पूछा जाये की अपसारी लेंस पर लिखें तो आपको अवतल लेंस पर ही लिखना है।
टीचर्स अक्सर बच्चों को टेस्ट करने हेतु एग्जाम में अवतल लेंस के नाम को बदल कर अपसारी लेंस कर देते हैं ताकि आप कंफ्यूज हो सकें।
चलिए अब जानते हैं कि आख़िर इसे यह नाम क्यों मिला है ?
अवतल लेंस प्रकाश की किरणों को फैला देता है , इसी कारण से इसे अपसारी लेंस का नाम दिया गया है।
आप निचे दिए गए चित्र में इसके काम करने की प्रक्रिया समझ सकते हैं।
तो इस तरह से अवतल लेंस काम करता है , चलिए अब इसकी एक रियल लाइफ की तस्वीर भी देखते हैं , जो निचे दी गयी है।
Avtal Lens Types-अवतल लेंस के प्रकार
चलिए अब जानते हैं कि आख़िर Avtal Lens कितने प्रकार के होते हैं और वे किस काम में आते हैं ?
प्लेनो-अवतल लेंस (Plano-Concave Lens)
प्लैनो अवतल लेंस की एक सतह अंदर की ओर मुड़ी होती है, जबकि दूसरी सपाट होती है, जैसा की आप ऊपर की तस्वीर में देख भी सकते हैं।
प्लेनो-अवतल लेंस की विशेषता यह है कि इसकी फोकस दूरी ऋणात्मक होती है, यानी ये फोकस बिंदु से दूर होती है।
इसका मतलब है कि जब प्रकाश की किरणें इस लेंस पर पड़ती हैं, तो वे किरणें उसकी आंतरिक सतह पर इकट्ठा होती हैं और फिर वे तोड़ दी जाती हैं।
यही कारण है कि इस लेंस का इस्तेमाल करके ऑप्टिकल उपकरणों की फोकल लंबाई अक्सर बढ़ाई जाती है।
बायो अवतल लेंस (Biconcave Lens)
अब जानते हैं बायो अवतल लेंस के बारे में। इस लेंस की दोनों सतहें अंदर की ओर अवतल होती हैं और इनकी वक्रता त्रिज्या समान होती है जैसा की आप ऊपर दिए चित्र में भी देख सकते हैं , इसलिए इस लेंस को दोहरा अवतल लेंस भी कहा जाता है।
बायो अवतल लेंसों का इस्तेमाल प्रकाश कि किरणों को चौड़ा करने के लिए प्रक्षेपण प्रणालियों में किया जाता है।
उत्तल-अवतल लेंस (Convex-Concave Lens)
जैसा इसका नाम है उत्तल-अवतल लेंस इसके नाम से ही आप समझ सकते हैं कि इस लेंस में दो सतहें होती है एक उत्तल और दूसरी अवतल।
हालाँकि, उत्तल चेहरे की तुलना में अवतल चेहरे में वक्रता की मात्राअधिक होती है जो आप ऊपर दिए चित्र में भी देख सकते हैं।
Avtal lens का उपयोग
अवतल लेंस का इस्तेमाल कुछ इस प्रकार से होता है :
- चश्में में : जिन लोगों को मायोपिआ नामक आँखों का रोग होता है तो इसमें आपको नजदीक का तो साफ दीखता है पर दूर का स्पष्ट नहीं दीखता, इसे ठीक करने की लिए चश्मों में अवतल लेंस का इस्तेमाल होता है।
- टेलीस्कोप में : जैसा की हम जानते हैं यह लेंस दूर की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देखने में हमारी मदद करता है , इसीलिए इससे दूर प्लैनेट्स तक को देखा जा सकें।
- ऑप्टिकल डिवाइस में : जैसे लेज़र इत्यादि ऑप्टिकल उपकरणों में भी अवतल लेंस का उपयोग होता है क्यूंकि अवतल लेंस प्रकाश बड़े क्षेत्र में फैलाते हैं, जिससे लेजर बीम उपकरणों के प्रदर्शन में सुधार होता है।
- दूरबीन में : हमें पता है concave लेंस दूर का देखने में मद्त करता है और दूरबीन एक ऐसा उपरकण है जो हमारे सैनिक दूर तक देखने में इस्तेमाल करते हैं , इसमें भी concave lens का ही इस्तेमाल होता है।
सामान्य प्रशन
अवतल लेंस का दूसरा नाम क्या है ?
अवतल लेंस का दूसरा नाम अपसारी लेंस है , इंग्लिश में इसे concave लेंस भी कहा जाता है।
Avtal Lens की काम में आता है ?
Avtal Lens दूर देखने में काम आता है इसका उपयोग दूरबीन , टेलिस्कोप इत्यादि में होता है।
अंत
उम्मीद है आपको इस लेख के जरिये आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा, आज के इस लेख में बस इतना ही।
इस लेख को पढ़ने हेतु आपका धन्यवाद , हम जल्द हाज़िर होंगे एक नए लेख के साथ।