Months Name In Hindi || जानिए 2023 में

नमस्ते दोस्तों , अगर आप Months Name In Hindi ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म होती है।  

हम सभी जानते हैं कि साल में 12 महीने होते हैं लेकिन हम उनको या तो सिर्फ इंग्लिश में याद किए होते हैं या हिंदी में। 

आज हम आपको 12 महीनों के नाम हिंदी ,संस्कृत और इंग्लिश जैसे भाषाओं में प्रस्तुत करने जा रहें हैं। 

Months Name In Hindi, English & Sanskrit

greenboard have written on it- Months Name In Hindi

महीनों के नाम हम आपको हिंदी अंग्रेजी और संस्कृत में बताने वाले हैं और साथ ही हम आपको और भी जरूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे। 

आप अभी यह लेख हिंदी भाषा में पढ़ रहें हैं तो क्यों न हम सबसे पहले शुरुवात हिंदी भाषा में ही करें ?

हिंदी में 12 महीनों के नाम

महीना नंबर महीने का नाम महीने में दिन
1
जनवरी
31
2
फरवरी
28 (29-लीप ईयर में)
3
मार्च
31
4
अप्रैल
30
5
मई
31
6
जून
30
7
जुलाई
31
8
अगस्त
31
9
सितंबर
30
10
अक्टूबर
31
11
नवंबर
30
12
दिसंबर
31

अंग्रेजी में 12 महीनों के नाम

Month Number Month Name Days in Month
1
January
31
2
February
28 /(29 in leap year)
3
March
31
4
April
30
5
May
31
6
June
30
7
July
31
8
August
31
9
September
30
10
October
31
11
November
30
12
December
31

संस्कृत में 12 महीनों के नाम

अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार महीने की शुरुवात हम 1 जनवरी से करते है जो ठण्ड का समय होता है इसी दिन को नए साल के रूप में मनाते हैं। 

पर हिन्दू नववर्ष में ऐसा नहीं होता है , तिथि के हिसाब से ही नववर्ष शुरू होता है , जैसे दिवाली एक ही तारीख़ को हर साल नहीं होती वैसे ही हिन्दू कलैंडर में साल भी अलग अलग तारीख़ से शुरू होता है। 

अगर आप नहीं जानते तो में बता दूँ पंचांग के अनुसार हिन्दू नववर्ष चैत्र माह की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को मनाया जाता है.

जो कि मार्च-अप्रैल के बीच में जिस दिन तिथि आती है उसी दिन से हिन्दू नववर्ष शुरू होता है, और यह बसंत का समय होता है , हर तरफ हरियाली होती है। 

महीना नंबर संस्कृत में महीने का नाम अंग्रेजी कलैंडर के हिसाब से अभी महीना
1
चैत्र
मार्च-अप्रैल
2
बैशाख
अप्रेल-मई
3
ज्येष्ठ
मई-जून
4
आषाढ़
जून-जुलाई
5
श्रावण
जुलाई-अगस्त
6
भाद्रपद
अगस्त-सितंबर
7
अश्विन
सितंबर-अक्टूबर
8
कार्तिक
अक्टूबर-नवंबर
9
मार्गशीष
नवंबर-दिसंबर
10
पौष
दिसंबर-जनवरी
11
माघ
जनवरी-फरवरी
12
फ़ाल्गुन
फरवरी-मार्च

महीनों की ख़ासियत और उनमें खास दिन-2023

जनवरी

अंग्रेजी कलैंडर में साल की शुरुआत जनवरी महीने से ही होती है और 1 जनवरी को नए साल के रूप में मनाया जाता है। इस समय मौसम बेहद ठंडा होता है। 

चलिए 2023 में जनवरी में आने वाले खास दिनों को देखते हैं।  

तारीख़ खास दिन
1 जनवरी
न्यू ईयर
14 जनवरी
मकर सक्रांति/ लोहड़ी
15 जनवरी
पोंगल
26 जनवरी
गणतंत्र दिवस

फरबरी

साल का दूसरा महीना और इसी महीने में हर 4 साल बाद लीप ईयर डे मनाया जाता है और इस महीने को प्यार के महीने के नाम से भी जाना जाता है क्यूंकि वैलेंटाइन डे इसी महीने में होता है। 

तारीख़ खास दिन
5 फरबरी
गुरु रविदास जयंती
14 फरबरी
वैलेंटाइन डे
18 फरबरी
महा शिवरात्रि
19 फरबरी
छतरपति शिवाजी जयंती

मार्च

तीसरा महीना मार्च का होता है , यह बसंत का समय होता है, पेड़ों पर फूल आने लगते हैं और ठंड भी इस समय तक कम चुकी होती है। 

चलिए मार्च में आने वाले खास दिनों पर एक नज़र डालते हैं। 

तारीख़ खास दिन
8 मार्च
होली
22 मार्च
चैत्र शुकल पक्ष , गुड़ी पड़व, उगड़ी
18 फरबरी
महा शिवरात्रि
24 मार्च
रमदान शुरू
30 मार्च
श्री रामनवमीं

अप्रैल

अप्रैल का महीना आते ही गर्मी का आगमन हो जाता है , इस समय खेतों में फ़सल पक जाती है और यह फसल कटाई का समय होता है। 

चलिए ख़ास दिनों पर एक नज़र डालें अप्रैल के महीने मे। 

तारीख़ खास दिन
4 अप्रैल
महावीर जयंती
7 अप्रैल
गुड फ्राइडे
14 अप्रैल
वैशाखी
22 अप्रैल
ईद-उल-फितर

मई

मई के महीने में आमतौर पर सरकारी स्कूलों में गरमियों की छुटियाँ पढ़ जाती है और बच्चे इस महीने में अपने माता पिता के साथ हॉलिडे मनाने हिल स्टेशन पर चले जाते हैं।  

आइये देखते हैं 2023 में कौन से खास दिन मई के महीने में आ रहें हैं। 

तारीख़ खास दिन
5 मई
बुध पूर्णिमा
14 मई
मदर डे

जून

जून के महीने में गर्मी अपने चर्म सीमा पर हो जाती है , कुछ लोग तो इस महीने में धुप से बचने के लिए छाता लेकर भी निकलते हैं। 

आइये देखें ख़ास दिन जो जून महीने में इस बार आ रहे हैं। 

तारीख़ खास दिन
18 जून
फादर डे
20 जून
रथ यात्रा
29 जून
बकरीद/ईद

जुलाई

जुलाई का महीना बेहद खास होता है क्यूंकि इस महीने में सावन शुरू हो जाता है जो भगवान शिव को प्रसन करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।

इसी महीने में बरसात भी शुरू हो जाती है। 

तारीख़ खास दिन
3 जुलाई
गुरु पूर्णिमा
29 जुलाई
मोहर्रम

अगस्त

अगस्त के महीना हम भारतियों के लिए बेहद खास है क्यूंकि इसी महीने में हम लोगों को आज़ादी मिली थी। 

चलिए खास दिनों पर भी एक नज़र डालते हैं अगस्त के महीने में। 

तारीख़ खास दिन
6 अगस्त
फ्रेंडशिप डे
15 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस
29 अगस्त
ओनम
30 अगस्त
रक्षा बंधन

सितंबर

जैसे ही सितंबर शुरू हो जाता है , गर्मी कम होनी शुरू हो जाती है और इस महीने में आने वाले ख़ास दिन कुछ इस प्रकार से हैं। 

तारीख़ खास दिन
5 सितंबर
टीचर डे
6,7 सितंबर
जन्माष्टमी
19 सितंबर
गणेश चतुर्थी

अक्टूबर

अक्टूबर का महीना हम हिन्दुओं के लिए बहुत खास रहता है , इस समय हमारे पितृ पक्ष के लिए श्राद्ध शुरू हो जाते हैं और इसी महीने में नवरात्रे भी होते हैं। 

चलिए देखे अब ख़ास दिन जो इस महीने में आ रहे हैं। 

तारीख़ खास दिन
2 अक्टूबर
गाँधी जयंती
15 अक्टूबर
नवरात्रे का पहला दिन
24 अक्टूबर
दशहरा
28 अक्टूबर
महर्षि वाल्मीकि जयंती
31 अक्टूबर
हैलोवीन

नवंबर

नवंबर का महीना अपने साथ हलकी सर्दी भी लेकर आता है , यह समय पतझड़ ऋतु का होता है और इस समय पत्ते अपना रंग बदलते हैं , चारों और रंगों का खज़ाना होता है। 

यह भी पढ़े : Autumn Season In Hindi-क्या है पतझड़ ऋतु ?

नवंबर महीने में खास दिन इस बार दिवाली को मिलाकर कुछ इस प्रकार हैं। 

 

तारीख़ खास दिन
1 नवंबर
करवाचौथ
12 नवंबर
दिवाली
13 नवंबर
गोवेर्धन पूजा
15 नवंबर
भाई दूज
19 नवंबर
छठ पूजा
27 नवंबर
गुरु नानक देव जयंती

दिसंबर

दिसंबर आते ही बेहद सर्दी का मौसम हो जाता है और लोग गर्म कपड़ो में ठंड से बचने के लिए रहते हैं।

 ईसाई धर्म के लोगों के लिए यह महीना खास रहता है क्यूंकि इसी महीने में वे क्रिसमस मनाते हैं। 

 

तारीख़ खास दिन
8 दिसंबर
हानुका का पहला दिन
15 दिसंबर
हानुका का आखिरी दिन
25 दिसंबर
क्रिसमस

फरबरी महीने में 4 साल बाद 29 दिन क्यों हो जाते हैं ?

हम सभी यह जानते हैं कि हमारी पृथ्वी सूर्य के चारों और चक्र लगाती है, पृथ्वी गोल है और जब पृथ्वी का आधा का भाग सूरज की तरफ होता है तो दिन होता है और जो हिसा सूरज की तरफ़ नहीं होता वहाँ रात होती है। 

हम कहते हैं कि एक दिन और रात में मिलाकर 24 घण्टे होते हैं , पर यह गणना 4 साल के आधार पर आती है। 

हर दिन पृथ्वी 23 घंटे और  56 सेकंड लेती है, पर हम इसे 24 घंटे मान कर चलते हैं ताकि गणना सही हो सकें।

परंतु जो हम यह समय बड़ा कर लेते हैं , यह पूरा चार साल लेता है एक पुरे दिन बनने में जिससे हमारी गणना 24 घंटे आती है। 

यह फरबरी के महीने में आता है तो हम एक दिन हमारे कलैंडर में जोड़ते हैं , इसलिए फरबरी महीने में 4 साल बाद 29 दिन हो जाते हैं। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रशनो के उत्तर

कौन सा महीना में 29 दिन आते हैं ?

हर चार साल में जब लीप वर्ष होता है तो फरबरी महीने के दिन 28 से 29 हो जाते हैं.

एक साल में कितने महीने होते हैं?

12-बारह महीने होते हैं.

साल की शुरुवात किस महीने से होती है ?

अंग्रेजी कैलंडर के अनुसार जनवरी के महीने से ही साल शुरू होता है पर हिन्दू पंचाग के अनुसार नया साल मार्च-अप्रैल में तिथि देख कर शुरू होता है, हिन्दू नववर्ष चैत्र माह की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को मनाया जाता है.

समापन

तो इसी के साथ Months Name In Hindi, English & Sanskrit का यह लेख यहीं पर समाप्त होता है

हम आपसे मिलेंगे अब हमारी अगली ब्लॉग पोस्ट में। 

यह लेख पढ़ने के लिये आपका दिल से धन्यवाद।