100+ Zindagi Ki Achi Baatein In Hindi | 2023 में

हेलो दोस्तों , उम्मीद करते हैं कि आप अच्छे होंगे , आज का विषय है Zindagi Ki Achi Baatein In Hindi 

आप तो जानते ही हैं कि अच्छी बातों का हमारे और हमारे बच्चों के चरित्र पर क्या असर पड़ता है , आज इस लेख के माध्यम से आपको बहुत सी अच्छी बातें हम सिखाने जा रहें है,

तो बिना देर किये चलिए आप और हम शुरू करते हैं ज़िंदगी की अच्छी बातें इन हिंदी का सफ़र। 

Zindagi Ki Achi Baatein In Hindi

क्या आपको पता है कि ज़िंदगी में अच्छी बातें ही आपका भविष्य भी तय करती हैं ?

अगर आप जीवन में सिर्फ़ अच्छी बातें करते हैं और बुरी बातों को त्याग देते हैं तो आपका जीवन खुशियों से भर जाता है , वहीं अगर आप इसका उल्टा करते हैं तो आपका जीवन कठिनाइयों से भर जाता है। 

तो ऐसा क्यों होता है ? क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है ?

आप में से बहुत से लोगों का जवाब होगा नहीं। 

आजकल हमारा जीवन इतना व्यस्त हो गया है कि हमारे पास खुद के लिए समय ही नहीं होता है, और ऐसे सवाल आप खुद से तभी पुछ पाते हैं जब आप अकेले खुद के साथ कुछ समय बात करते हैं। 

अच्छी बातें हमारा भविष्य कैसे बनातीं हैं ?

देखिये हर चीज़ विचार यानि हमारे थॉट्स से शुरू होती है, यही वह केंद्र बिंदु है जहाँ से या तो अच्छी बातें आती हैं या फिर बुरी। 

हमारे दिमाग़ में दिन भर में साठ हज़ार से ज्यादा विचार आते हैं और उनमें से 80 परसेंट नकारात्मक होते हैं। 

जो हम बोलते हैं, देखते हैं,पढ़ते हैं और सुनते हैं वही हमारे दिमाग़ में रिकॉर्ड हो जाता है और जैसी चीज़ रिकॉर्ड होती है वैसे ही विचार आते हैं और वैसी ही बातें आप करते हैं। 

Zindagi Ki Achi Baatein In Hindi जरूरी इसलिए है ताकि आप अच्छी बातें पढ़े, देखें , सुने जिससे आपके दिमाग में अच्छी बातें रिकॉर्ड हो जो आगे चल के आपको अच्छे विचार दे। 

विचार बनाएं ज़िंदगी। 

अब हम आपको बहुत सी अच्छी बातें निचे देंगे जिन्हें आप रोज़ पढ़ सकतें हैं और अपने जीवन में उन्हें उतार सकते हैं। 

यह सभी जीवन की सच्ची बातें अनमोल वचन हैं , तो इन्हें अपने जीवन में उतारने का प्रयास जरूर करें। 

100+ अच्छी बातें हिंदी में

1. “आपकी माँ की ममता और पिता का प्यार अनमोल हैं।”

2. “जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी वो होती है जब हम अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं।”

3. “सच्चा प्यार वो होता है जो स्वार्थ और शर्तों के बिना होता है।”

4. “आपकी मानसिकता आपके जीवन को बनाती है या तोड़ती है, इसलिए अपनी सोच को सकारात्मक रखना चाहिए।”

5. “ज़िंदगी में आपको वो नहीं मिलता जो आप चाहते हैं , आपको वही मिलता है जो आप असल में होतें हैं। “

6.परिस्थितियाँ विचारों से पनपती है।

7. “जैसा भी मनुष्य अपने मन में सोचता है , वह वैसा ही बनता चला जाता है। “

8. “अगर किसी मनुष्य के मन में बुरे विचार पनपते हैं , तो दुख उसके पीछे उसी तरह चलता है जैसे बैल के पीछे पहिये।  “

9. “कष्ट हमेशा किसी न किसी दिशा में लगाए हुए बुरे विचार का ही परिणाम होता है। “

10. “आप हमेशा उसी की ओर आकर्षित होंगे , जिसे आप गुप्त रूप से प्यार करते हैं। “

11. “अच्छे कर्म और अच्छे विचार कभी भी बुरे परिणाम नहीं दे सकते।” 

12. “कल शीशा था सब देख के जाते थे , आज टूट गया सब बच कर जाते हैं। ये वक़्त है साहब दिन सब के आते हैं। ” 

13. “धार्मिक भेदभाव के कारण, इंसान इंसान को डस रहा है और सांप बैठा हंस रहा है।” 

14. “रोटी खाने से ज्यादा समय रोटी बनाने में लगता है और उससे भी ज्यादा समय रोटी कमाने में लगता है। ” 

15. “लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में , तुम तरस नहीं खाते वस्तियाँ जलाने में।” 

16. “पत्थर की मूर्ति को लगते हैं 56 भोग और दो वक़्त की रोटी के लिए मर जाते हैं , हज़ारों लोग। ” 

17. “माना की वक़्त सता रहा है , मगर जीना कैसे है यह भी बता रहा है।” 

18. “कुछ लोग भले ही साथ न दे, सबक जरूर दे जाते हैं। ”  

19. “बदल जाते हैं वो लोग वक़्त की तरह, जिन्हे हद से ज्यादा वक़्त दे दिया जायें।” 

20. “देख ली ज़माने की यारी, सब बदल गए बारी बारी।” 

21. “लोग सिर्फ तसली देते हैं , साथ सिर्फ माँ बाप ही देंगे।” 

22. “मिटटी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती हैं , तोड़ने वाले को नहीं।” 

23. “धुप में बाप और चूल्हे पर माँ जलती है, तब कहीं जाके औलाद पलती हैं। ” 

24. “परिंदों की भूख को बस 2-4 दाने चाहिए। लेकिन इंसान कि फितरत को ख़ज़ाने चाहिए।” 

25. “रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए लेकिन जहाँ कदर न हो निभाने भी नहीं चाहिए।” 

26. “कटना पीसना और निचोड़ जाना अंतिम बूंद तक…गन्ने से बेहतर कौन जानता होगा की मीठा होने का नुकसान कितना होता है।”  

27. “तुम अगर मुर्दा हो तो संसार श्मशान है , तुम अगर जीवित हो तो खेल का मैदान है। ”  

28. “गलती उसी से होती है जो मेहनत करता है , निकम्मो की ज़िंदगी तो दूसरों की बुराई खोज़ने में ख़त्म हो जाती है।”  

29. “अज़ीब सौदागर है यह वक़्त, जवानी का लालच देकर बच्पन ले गया और अमीरी का लालच देकर जवानी ले गया।”  

image of couples, bee showing love

30. “संबंध बहुत ही अनमोल चीज़ है, इसकी हर किसी से उम्मीद न रखें, क्यूंकि बहुत ही कम लोग दिल का मोल जानते हैं।”  

31. “परमात्मा सब जानता है इंसान की नियत भी और उसके दिखावे भी। ”  

32. “पूजा करने का कोई सिद्धांत नहीं , परमात्मा हर उस दिल की सुनता है, जो कि पवित्र, निर्दोष और ईमानदार है।”  

33. “रिश्तों की बनावट आजकल कुछ इस तरह हो रही है, बाहर से अच्छी सजावट और अंदर से स्वार्थ की मिलावट हो रही है।”  

34. “स्वयं को व्यवस्थित करें न कि, व्यतिथ करें।”  

35. “जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है, फिर आप कुछ भी जीत सकते है।”  

36. “आप मे कितनी भी प्रतिभा क्यों न हो अभ्यास ओर प्रयास के बिना सब व्यर्थ है। ”  

37. “सफलता की लड़ाई अकेली ही लड़नी पड़ती है, सैलाब उमड़ता है जीत जाने के बाद। ”  

38. “जिंदगी तभी सफल मानी जाती है , जब खुद का परिचय खुद ना देना पड़े।”  

39. “छात्रो के कमरो ने देखा है , दुनियाँ का सबसे बड़ा संघर्ष ।”  

40. “जीवन में वही मिलता है , जिसे मांगने का आपमें साहस है।”  

41. “ऊंचाई पर रहने के लिए भी धैर्य होना चाहिए बादल का फटना सब कुछ तबाह कर देता है।”  

42. “हम जो बोते हैं वो काटते हैं, हम स्वयं अपने भाग्य के निर्माता हैं। ~ स्वामी विवेकानंद”  

43. “पौधों में प्रतिदिन पानी देना होता है पर फल मौसम में ही आते हैं, इसलिए जीवन में धैर्य रखें क्योंकि हर काम समय पर ही होता है।”  

44. “अब तक की सबसे बड़ी खोज यह है कि व्यक्ति महज अपना दृष्टिकोण बदल कर अपना भविष्य बदल सकता हैं।”  

45. “कुछ लोग आपसे इसलिए नफरत करते हैं क्योंकि आपकी सही बात उनको कड़वी लगती है।”  

46. “बेईमानी से पैसा कमाने वाले भी ईमानदार चौकीदार ढूंढ़ते हैं।”  

47. “दुनिया सिर्फ़ नतीजों को पुरस्कार देती है,कोशिशों को नहीं।”  

48. “दुनिया की आदत है, नाकाम देखती है तो हंसती है, कामयाब देखती है तो जलती है।”  

49. “कभी-कभी आपको सबसे अच्छा पाने के लिए सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ता है। धैर्य रखें। आपका दिन आएगा।”

50. “ख़ुश होना है तो तारीफ़ सुनिए और बेहतर होना है तो निंदा।”

51. “ख्वाहिशों से नहीं गिरते हैं फूल झोली में कर्म की शाखा को हिलाना पडता है।”

52. “छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है।”

53. “सफलता का कोई रहस्य नहीं है। यह तैयारी, कड़ी मेहनत और असफलता से सीखने का ही परिणाम होता है।”

54. “आप मेहनत का सूर्योदय कीजिये भाग्य का कभी भी सूर्यास्त नही होगा।”

55. “जो कच्चे मकानों में जन्म लेते हैं वहीं ऊंची मिनारों को जन्म देते हैं।”

56. “उच्च विचार सेना से अधिक बलवान है।
जिसके पास सिद्धांतों की शक्ति है, वह कहीं भी हारता नहीं।”

57. “वक़्त की धुप में पकी हुई चीज़ वाकई कीमती होती है, तभी तो अंगूर से ज्यादा कीमत किशमिश की होती है।”

58. “हिम्मत मत हारना दोस्त, न जानें तुम कितनों की उम्मीद हो।”

59. ” जब आप कुछ चाहते हैं तो पूरा ब्रह्माण्ड उसे हांसिल करने के लिए आपके मदद की साजिश करता है। ”

60. “निन्दा की बौछारो से,हुनर कहाँ झुकता हैं, उड़ती फिरे लाखों धूल, पर सूर्य कहाँ छुपता है।”

61. “ईश्वर की शरण में निःस्वार्थ भाव से जायें , आपको क्या चहिये उन्हें पता है।”

62. “भाग्य के दरवाज़े पर सर पटकने से अच्छा है , कर्मों का तूफ़ान पैदा करें सारे दरवाज़े खुल जाएँगे।”

63. “खुशियाँ तो चंदन की तरह होती है किसी और के माथे पर लगाओ तो अपनी उँगलियाँ महकने लगती हैं।”

64. “ज़िंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो , स्वयं अच्छे बन जाओ। आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो। ”

65. “जरूरी नहीं कि सारें सबक किताबों से ही सीखे जाएँ, कुछ सबक़ ज़िंदगी और रिश्ते भी सीखा देते हैं।”

66. “माता पिता जीवन देते हैं, लेकिन जीवन जीने की कला शिक्षक ही सिखाते हैं।”

67. “मिटटी की पकड़ मजबूत होती है , संगमरमर पर तो हमने अनेकों को फिसलते देखा है।”

68. “मनुष्य की वास्तविक पूंजी धन नहीं वल्कि उसके विचार है क्यूंकि धन तो किसी के पास जा सकता है पर विचार अपने पास ही रहते हैं।”

69. “जो आपके साथ दिल से बात करता हो उसे कभी दिमाग से जवाब मत देना।”

70. “जब चलना नहीं आता था, तब गिरने नहीं देते थे लोग। जब से संभाला है खुद को, कदम कदम पर गिराने की सोचते हैं लोग।”

71. “दूसरों का सौभाग्य देख कर ईर्ष्या मत करो। दुनियां में ऐसे भी लोगों की कमी नहीं जो तुम्हारा स्थान लेने के लिए उत्सुक हैं।”

72. “खुश रहने का सिधा एक ही मंत्र है कि उम्मीद अपने आप से रखो, किसी और से नहीं।”

73. “अच्छे काम करते रहो कोई सम्मान करे या न करे, सूर्योदय तब भी होता है जब करोड़ो लोग सोये होते हैं।”

74. “बारिश की बुँदे भले ही छोटी हों, लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है।”

75. “अँधेरे में छाया, बुढ़ापे में काया और अंतिम समय में माया किसी का साथ नहीं देते।”

76. “भविष्य उनका है जो सपनों की सुंदरता में विश्वास करते हैं।”

77. “दीपक मिटी का है या सोने का यह महत्वपूर्ण नहीं है ब्ल्की बह रौशनी कितनी दे रहा है यह महत्वपूर्ण है।”

78. “जब हम सोचते हैं कि हम कर सकते हैं और जब हम सोचते हैं कि हम नहीं कर सकते, दोनों ही तरह से हम सही होते हैं।”

79. “एक अच्छा रिश्ता हमेशा हवा की तरह होना चाहिए, खामोश मगर हमेशा आसपास।”

80. “सौभाग्य उन्हें ही प्राप्त है जो अपने कर्तव्य पथ पर अविचल रहते हैं।”

81. “एक खूबसूरत दिल हज़ार सुंदर चेहरों से जयादा बेहतर होता है, इसलिए हमेशा ऐसे लोगों को चुने जिनका दिल चेहरे से अधिक खुबसूरत हो।”

82. “खुद पर क़ाबू पा लेना ही मनुष्य की सबसे बड़ी जीत होती हैं।”

83. “जब कोई कार्य प्रेमभाव में किया जाता है तो उसमे तुरंत सफलता मिलती है।”

84. “जो चुनाव आज आप करेंगे, वह आमतौर पर आपके कल को प्रभावित करेंगे।”

85. “सिर्फ वो लोग जो आपकी परवाह करते हैं, वह आपको तब भी सुन सकते हैं जब आप चुप होते हैं।”

86. “अपनी उम्र और पैसे पर कभी घमंड मत करना क्यूंकि जो चीज़ गिनी जा सकती है वो यकीनन खत्म हो जाती है।”

87. “जिसके पास एक अच्छा दोस्त है उसे किसी दर्पण की जरूरत नहीं है।”

88. “चाहे कितनी ही लंबे समय तक गलत दिशा में यात्रा क्यों न की हो, आप हमेशा मुड़ सकते हैं।”

89. “जहां भी लगे आपकी जरूरत नहीं है वहाँ ख़ामोशी से खुद को अलग कर लेना चाहिए।”

90. “मोह इतना मत करो की बुराइयाँ छुप जाएँ और घृणा इतनी मत करो कि अच्छाइयाँ दिख न पाएं।”

91. “तुम अपने क्रोध के लिए दंड नहीं पाओगे , तुम्हारा क्रोध खुद तुम्हे दंडित करेगा।”

92. “छोड़ दो मुड़कर देखना उन्हें जो दूर जाया करते हैं , जिनको साथ नहीं चलना वो अक्सर रूठ जाया करते है।”

93. “जब सपनों के रास्ते जरूरतों की तरफ मुड़ जाते हैं तब जीवन के असल मायने समझ आते हैं।”

94. “जितनी भीड़ बढ़ रही है इस दुनियां में, लोग उतने ही अकेले होते जा रहें हैं।”

95. “निंदा उसी की होती है जो ज़िंदा होते हैं , मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ ही होती है।”

96. “सहने वाला जब जुल्म सह कर भी मुस्कुरा दे तो उस इंसान का बदला भगवान लेता है।”

97. “मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो की सफ़लता शोर मचा सके।”

98. “आप दुःख गिनने बैठ जाओगे तो ज़ाहिर है कि ख़ुशियों की गिनती भुल जाओगे।”

99. “मन में अगर भगवान की मूर्त रहेगी तो फिर ज़िंदगी आसान भला क्यों नहीं रहेगी।”

100. “पता आजकल लोगों को खुद का नहीं है और पुरे ज़माने की ख़बर रखते हैं।”

101. “हमेशा हौसला बनाओं ऊँची उड़ान का, फिजूल में मत देखो कद आसमान का।”